मनोरंजन

बिग बॉस 17 से बाहर होते ही Samarth ने Abhishek पर बरसाए तारीफों के फूल

 बिग बॉस 17 से बाहर होने के बाद समर्थ जुरेल चर्चा में बने हुए हैं। शो के दूसरे हफ्ते में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में एंट्री की थी। बिग बॉस में अपने सफर के दौरान समर्थ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन एक गलती उन्हें भारी पड़ गई समर्थ जुरेल के अभिषेक कुमार के साथ थप्पड़ कांड ने उनकी लोकप्रियता को काफी प्रभावित किया. नतीजा यह हुआ कि इस बार नॉमिनेट होने के बाद उन्हें सबसे कम वोट मिले और चिंटू बिग बॉस से बाहर हो गये।

// बिग बॉस 17 के घर में थप्पड़ मारने की घटना को लेकर सलमान खान ने चाहे कुछ भी कहा हो, समर्थ ने कभी अपनी गलती नहीं मानी. उन्होंने हमेशा कहा कि अभिषेक को घर में वापस नहीं आने देना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने शो के नियम तोड़े हैं. वहीं, अब चिंटू अभिषेक कुमार को हीरो बता रहे हैं। एलिमिनेट होने के बाद समर्थ जुरेल ने एक इंटरव्यू दिया और घर के अंदर कई बातें बताईं। इस दौरान उनसे थप्पड़ कांड के बाद अभिषेक को हीरो बनाने के बारे में पूछा गया।// जवाब देते हुए समर्थ ने कहा कि उन्होंने किसी को हीरो नहीं बनाया, वो तो पहले से ही हीरो रहे होंगे. समर्थ जुरेल ने अभिषेक कुमार के बारे में कहा, “पब्लिक को लगा होगा कि ये हीरो है, इसलिए इन्हें हीरो बना दिया होगा. कोई किसी को हीरो नहीं बनाता. उनमें क्वालिटी होगी, तभी वो हीरो बने। अगर कोई कुछ है तो वो पहले भी था।” हो सकता है और अब भी है।

बिग बॉस 17 अपडेट की बात करें तो इस हफ्ते घर में टॉर्चर टास्क कराए गए। जहां घरवाले दो टीमों में बंट गए थे. एक टीम में मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा और अरुण मशेट्टी शामिल थे। वहीं, दूसरी टीम अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालवीय और आयशा खान की थी। मैच ऐसा पलटा कि मुनव्वर की टीम विजेता बन गई. इसके साथ ही दूसरी टीम यानी अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा मालविया और आयशा खान इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button