अनुराग डोभाल की वजह से सलमान खान हुए परेशान, क्या अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे भाईजान
सलमान खान शुक्रवार के वीकेंड का वार में काफी गुस्से में दिखे। वह अनुराग डोभाल से भी काफी नाराज थे और उन्होंने बिना अनुराग का नाम लिए बोला कि जो उनकी बातों से नाराज हैं वह रहें और उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। हालांकि सारे कंटेस्टेंट और दर्शक तब हैरान हो गए जब सलमान ने इशारों-इशारों में यह कह दिया कि हो सकता है कि वह आगे शो को होस्ट ना करें।
मैं पहले की तरह चिल्लाता नहीं होता क्या है कि सलमान सभी से पूछते हैं कि ऐसा कंटेस्टेंट का नाम बताइए जो हमेशा मेकर्स और मुझपर इल्जाम लगा रहे हैं लास्ट वीकेड का वार को लेकर। इस पर मुनव्वर और बाकी कुछ कंटेस्टेट्स अनुराग का नाम लेते हैं। सलमान फिर कहते हैं, मुझे खुद नहीं पसंद मैं किसी भी कंटेस्टेंट पर आवाज उठाऊं। उस पर चिल्लाऊं। इस सीजन ऐसा नहीं हुआ है क्योंकि मैंने फैसला लिया कि मैं किसी पर नहीं चिल्लाने वाला। इससे पहले सीजन में ऐसा होता था आपने देखा होगा कई सोशल मीडिया क्लिप पर। मैं वॉर्निंग देता था ये कर दूंगा, वो कर दूंगा। मैं उन पर चिल्लाता था और जिस कंटेस्टेंट की गलती होती थी उनका पार्ट नहीं दिखाया जाता था। सिर्फ मेरा गुस्सा दिखाया जाता था जो मुझे नहीं पसंद। मैं किसी को कोई सफाई नहीं देना चाहता इसलिए मैंने डिसाइड किया कि मैं किसी को फीडबैक नहीं देने वाला। इसके अलावा आप मेरे कुछ लगते नहीं हो। हम सिर्फ कुछ दिन के लिए साथ हैं इसके बाद आप अपने रास्ते, मैं अपने रास्ते।
आपको समझाना मेरी ड्यूटी नहीं सलमान आगे कहते हैं कि वह किसी को उनकी गलती के लिए नहीं समझाने वाले क्योंकि यह उनकी ड्यूटी नहीं है। वह कहते हैं, ‘आप डूब रहे हो अपना खड्डा खुद खोद रहे हो। मैं उसमें इंट्रेस्टेड नहीं हूं। मैं आपको इसलिए कम एक्सपीरियंस वाला बोलता हूं क्योंकि मेरा आपसे ज्यादा है। जब भी मैं आप सबसे कुछ बोलता हूं तो आपको लगता है मैं आपको ज्ञान दे रहा हूं। मैं लेकिन हमेशा अपनी टोन में ह्यूमर डालता हूं जिससे आप सब कम्फर्टेबल हो।’
क्या अब नहीं करेंगे सलमान शो आखिर में सलमान कहते हैं, ‘मैंने इस शो के कई सीजन होस्ट किए हैं और जो मुझे देना था शो को वो मैंने दिया। मुझे नहीं पता अगले साल होता है या नहीं होता है। मुझे कोई शौक नहीं आपका ट्यूटर बनने का। क्या लगते हो आप मेरे।’
वैसे बता दें कि सलमान कई बार बोल चुके हैं कि वह अब शो को होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन फिर अगले सीजन में सलमान ही नजर आते और बोलते कि मेकर्स उन्हें जाने ही नहीं दे रहे हैं।