‘ सलमान खान अपनी भतीजी अलीजेह को नहीं लिखने देंगे खुद पर ‘किताब’
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान उन सितारों में से हैं, जो हमेशा ही लोगों को मदद के लिए आगे रहते हैं। पैपराजी के साथ भी उन्हें हमेशा ही हंसी-मजाक करते देखा जाता है। यही वजह है कि वो फैंस और पैप्स दोनों के ही फेवरेट हैं। अपने काम के साथ-साथ सलमान खान अपनी फैमिली को भी पूरा वक्त देने की कोशिश करते हैं। उन्हें अक्सर अपने परिवार के साथ गेट टुगेदर करते दिखा जाता है। सलमान अपने भांजे और भांजियों के फेवरेट हैं। फिर चाहे वो उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के बच्चे हों या फिर बड़ी बहन अलवीरा की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री सभी के साथ सलमान खान की खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है। वहीं, अलिजेह अपनी मामा के बेहद करीब हैं। इसी बीच सलमान खान ने खुलासा किया कि वो अलिजेह को खुद पर किताब लिखने नहीं देंगे और इसके पीछे एक खास वजह है।
सलमान खान की भतीजी और एक्ट्रेस अलिजेह अग्निहोत्री आखिरी बार थ्रिलर फिल्म ‘फर्रे’ में देखा गया था। वहीं, अगर सलमान खान की बात करें तो उनकी प्रोफेशनल लाइफ एक खुली किताब की तरह है, जिसके बारे में उनके फैंस को सब कुछ पता होता है। हालांकि, उनकी निजी जिंदगी के कुछ पहलू आज भी राज बने हुए हैं। जिसे जानने के लिए हमेशा ही उनके फैंस उत्साहित रहते हैं। वहीं, हाल ही में अभिनेत्री और होस्ट सोफी चौधरी ने जब अलिजेह से पूछा कि अगर उन्हें उनके मामा सलमान खान के बारे में किताब लिखनी पड़े तो वो कौन सा टॉपिक चुनेंगी। इस पर जैसे ही अलिजेह अपनी बात पूरी करती। सलमान खान ने, ‘मैं उन्हें मुझ पर किताब लिखने नहीं दूंगा।’ इसके पीछे का कारण बताते हुए एक्टर ने कहा, ‘वह मेरे बारे में कितना जानती है।’ ये कहते हुए वो हंसने लगते हैं।
आपको बता दें कि अलीजेह अग्निहोत्री एक्टर और फिल्म निर्माता अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं। अतुल ने सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री से शादी की है। अलिजेह ने साल 2008 की फिल्म हैलो में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में शरमन जोशी, सोहेल खान, गुल पनाग, ईशा कोप्पिकर, अमृता अरोड़ा और सलमान खान और कैटरीना कैफ जैसे कलाकार नजर आए थे। वहीं, पिछले साल अलीजेह ने बतौर लीड ‘फर्रे’ से अपने करियर की शुरुआत की। वहीं, अब खबर है कि वो सलमान की 2025 में आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ का हिस्सा होंगी।