हमर छत्तीसगढ़

*राजधानी रायपुर के वॉर्ड 29 गुरुगोविंद सिंह से कांग्रेस पार्टी के सजमन बाघ की पार्षद प्रत्याशी के लिए प्रबल दावेदारी*

राजधानी रायपुर के वॉर्ड 29 गुरुगोविंद सिंह से कांग्रेस पार्टी के सजमन बाघ की पार्षद प्रत्याशी के लिए प्रबल दावेदारी, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर प्राथमिकता के साथ साथ वार्डवासियों के मूलभूत समस्याओं को पूर्ण रूप से हल कर राहत दिलाने की बात कही…रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनावों में अब राजनैतिक पार्टी के नेताओं द्वारा अब दावेदारों ने अपने अपने वार्डों में ताल ठोंकने की शुरुआत कर दी है। हर वार्ड के सक्रिय नेताओं ने होने जा रहे चुनाव में अब वार्ड भ्रमण करने और जनता के बीच जाकर श्रेत्र में स्थानीय निवासियों को मूलभूत सुविधाओं को उनतक पहुंचाने का संकल्प भी ले रहे हैं।इसी कड़ी में वार्ड नंबर 29 गुरु गोविंद सिंह वार्ड से कांग्रेस नेता सजमन बाघ पार्टी से पार्षद प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी करने जा रहे हैं। सजमन बाघ कांग्रेस पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं और पद में भी रह चुके हैं। सजमन बाघ यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा कांग्रेस पार्टी में एक सक्रिय राजनीति के लिए जाने जाते हैं।कांग्रेस पार्टी से दावेदारी कर रहे सजमन बाघ ने बताया कि वार्डवासी कई सारी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसमें नल जल योजना के तहत् आज भी कई जगह पानी की समस्या बनी हुई है और जो जो छूट चुके हैं उन्हें पूरा करने का काम उनके द्वारा किया जाएगा। नाली के निस्तारीकरण को लेकर भी कांग्रेस प्रत्याशी सजमन बाघ ने बताया कि जहां जहां ये समस्याएं हैं उन्हें गंभीरतापूर्वक लेते हुए इस समस्या से भी वार्डवासियों को निजात दिलाने का काम किया जाएगा।सजमन ने बताया कि पूर्व में भी पार्षद मिलिंद गौतम के साथ वार्ड में कामकाज उनके द्वारा देखा जाता था और जो भी दायित्व उन्हें मिलता था उसे पूरा करने की कोशिश हमेशा रही और आगे भी वार्डवासियों की समस्याओं को सुलझाने का काम उनके द्वारा किया जाएगा। इन्होंने यह भी बताया कि अगर उन्हें इस बार पार्टी मौका देती है तो स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र को मुख्य प्राथमिकता दी जाएगी। सजमन बाग की राजनीतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो उनके द्वारा उत्कल समाज के प्रति पार्टी को मजबूत करने निरन्तर कार्य किया गया है तथा 2006-2007 से ही यूथ कांग्रेस में अपनी भागीदारी निभाते आ रहे हैं।2013 में युवा कांग्रेस से प्रदेश सचिव भी निर्वाचित रहे है और 2015 में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके है। इस तरह जो भी दायित्व पार्टी ने उन्हें सौंपा उसे पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य को निभाया और पूरा किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button