अस्पताल से सामने आया Saif Ali Khan का वीडियो, घायल होने के बाद भी
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर पर गुरुवार को किसी संदिग्ध आदमी ने उनपर हमला कर दिया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. एक्टर की हालत देख तुरंत उनका ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनका हेल्थ अपडेट जारी किया और बताया कि खतरे से बाहर हैं उन्हें ICU से निकालकर एक स्पेशल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सैफ अली खान अस्पताल से अपने फैंस का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं. घायल होने के बाद भी सैफ के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है. डॉक्टर्स का कहना है कि वह जल्द ही रिकवर हो जाएंगे, लेकिन फिर भी उन्हें 1 हफ्ते तक रेस्ट करने की जरूरत है.
अस्पताल से सैफ अली खान का ये वीडियो देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं और तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- आप जल्दी ठीक हो जाओ. वहीं दूसरे ने लिखा- इस परेशानी में भी आपकी मुस्कान लोगों का दिल जीत लेती है, गेट वेल सून सर. वहीं तीसरे ने लिखा- इस वीडियो में कितनी सच्चाई दिख रही है वाह AI.
हालांकि आपको बता दें कि अस्पताल से वायरल हो रहा सैफ अली खान का यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि इसे AI द्वारा जनरेट किया गया है. इस वीडियो को देख फैंस को लग रहा है कि यह रियल वीडियो है, लेकिन इस वीडियो की तरह है फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सैफ अली खान जल्द ही हंसते मुस्कुराते अस्पताल से बाहर आएंगे.