खेल जगत

साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में मिचेल मार्श को छोड़ा पीछे, पहुंच गए इस लिस्ट में…

आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने राजस्थान को 58 रनों से हराया। इस जीत के बाद गुजरात के बल्लेबाजों ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में छलांग लगाई है। गुजरात के दो बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-5 में पहुंच गए हैं।

गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज साई सुदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 82 रनों की पारी खेली। इस पारी के सहारे साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एक समय ऐसा लग रहा था कि निकोलस पूरन को पीछे छोड़ देंगे लेकिन 82 पर आउट होने के कारण वो 15 रन से पीछे रह गए। निकोलस पूरन 288 रनों के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं।

वहीं गुजरात के जोस बटलर ने इस मुकाबले में 36 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही इस आईपीएल में उनका 202 रन हो गया है। वो ऑरेंज कैप की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इस मैच में राजस्थान के कप्तान ने 41 रनों की पारी खेली। उसके सहारे वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं। संजू 178 रनों के साथ इस सूची में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट (ऑरेंज कैप)

स्थानखिलाड़ी का नामटीमरनमैच
1निकोलस पूरनLSG2885
2साई सुदर्शनGT2735
3मिचेल मार्शLSG2655
4जोस बटलरGT2025
5सूर्यकुमार यादवMI1995
6अजिंक्य रहाणेKKR1845
7संजू सैमसनRR1785
8श्रेयस अय्यरPBKS1684
9विराट कोहलीRCB1644
10रजत पाटीदारRCB1614

इस आईपीएल में निकोलस पूरन, साई सुदर्शन और मिचेल मार्श शानदार फॉर्म हैं। तीनों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर जंग देखने को मिल रहा है। कभी ये आगे तो कभी वो आगे। हालांकि इस लिस्ट में पूरन अभी तक टॉप पर बने हुए हैं। पूरन ने अभी तक किसी को आगे आने नहीं दिया है। अब देखना होगा कि साई सुदर्शन और मिचेल मार्श पूरन से आगे निकल पाते हैं या नहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button