छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या भेजेगी साय सरकार, शुरू होगी नई योजना
रायपुर . छत्तीसगढ़ में नवगठित विष्णुदेव साय सरकार छत्तीसगढ़ वासियों को अयोध्या में विराजने जा रहे रामलला के दर्शन कराने के लिए रामलला दर्शन योजना शुरू करेगी। पहले चरण में पांच हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाया जाएगा। योजना की शुरुआत 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद हो सकती है। योजना पर बुधवार को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में भी मुहर लग सकती है।
गौरतलब है कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में योजना लागू करने का वादा भी किया था। इसके पहले शनिवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश से 300 टन चावल 11 ट्रकों के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना किया था, इस चावल से अयोध्या में भंडारे का भोग लगाया जाएगा। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी कह चुके हैं कि राज्य सरकार 25 जनवरी से 25 मार्च तक छत्तीसगढ़ के लोगों के अयोध्या जाने-आने का पूरा खर्च उठाएगी।