अन्यखेल जगतदुनिया जहां
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड टूटा। किंग कोहली के 50वा शतक……….
अरशद खान
किंग कोहली ने जड़ा 50वा शतक
मुंबई : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का शतको का रिकॉर्ड तोड दिया है।
कोहली का शतक 106 बोलों वा 291वे मैचों में आया है।
बता दें कि साल 2023 में विराट कोहली का यह कुल छठवां शतक है। जबकि विश्व कप 2023 में उनका यह तीसरा शतक है।