खेल जगतभारत

सचिन तेंदुलकर बोले- मैं दोनों टीमों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा, लेकिन…

नई दिल्ली. इंडिया वर्सेस पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले से पहले महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि 50 ओवर और 20 ओवर के विश्व कप में उनके सभी मुकाबले रोमांचक और उत्साहजनक रहे हैं। रविवार को नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज ‘सुपर संडे’ होगा, क्योंकि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान अपने बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप मुकाबले में भिड़ने वाले हैं। 

आयरलैंड के खिलाफ आठ विकेट से व्यापक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरपूर है। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि अपनी सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी टीम को हराकर सह-मेजबान और विश्व कप में पदार्पण करने वाले यूएसए से मिली हार के दुख से उबरा जाए। यूएसए ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर तक चले मैच में हरा दिया था। ऐसे में पाकिस्तान पर भारी दबाव होगा। 

Show More

Related Articles

Back to top button