रूस ने सीमा के निकट फ्रांसीसी सैन्य विमानों को खदेड़ा
मॉस्को । रूसी सुखोई-27 लड़ाकू जेट ने काला सागर के ऊपर रूसी सीमा की तरफ बढ़ रहे तीन फ्रांसीसी सैन्य विमानों को खदेड़ दिया। सरकारी मीडिया ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से यह खबर दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि काला सागर पर रूसी राडार ने देश की सीमा की ओर बढ़ रहे तीन हवाई लक्ष्यों का पता लगाया। इसके बाद वायु रक्षा बलों के ड्यूटी पर तैनात एक सुखोई-27 लड़ाकू विमान को रवाना किया गया।
फ्रांसीसी विमानों की पहचान एक ई-3एफ लंबी दूरी के रडार डिटेक्शन एंड कंट्रोल एयरक्राफ्ट और फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बलों के दो राफेल-सी बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमानों के रूप में की गई।
रूसी लड़ाकू जेट के करीब आने के बाद विदेशी सैन्य विमानों ने रूस की सीमा से यू-टर्न लिया और काला सागर के ऊपर हवाई क्षेत्र छोड़ दिया। मंत्रालय ने कहा, विदेशी विमान देश की सीमा में नहीं घुसे थे।