भारत

भाग अब्दुल मलिक, भाग! हल्द्वानी से निकल पश्चिमी यूपी से दिल्ली तक लगा चुका दौड़

हल्द्वानी. हल्द्वानी हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक तो क्या शहर-शहर भाग रहा है? पुलिस अधिकारियों के दावे से तो यही निष्कर्ष निकल रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मलिक की लोकेशन को लगातार ट्रेस करने पर पता चल रहा है कि वह शहर-शहर भाग रहा है। फिलहाल, वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। उपद्रव मामले में नामजद अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बनी है। पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। पुलिस के दावे के अनुसार अब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर उसकी लोकेशन ट्रेस की है।


वनभूलपुरा के मलिक का बगीचा क्षेत्र में नजूल भूमि पर कब्जा कर बनाए गए मदरसा और धार्मिक स्थल के ध्वस्तीकरण के दौरान सबसे ज्यादा विरोध, इस जमीन पर दावा ठोकने वाले अब्दुल मलिक ने ही किया था। जांच के लिए कुछ दिन पहले नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुंची थी तो अब्दुल मलिक की अधिकारियों से तीखी बहस भी हुई थी। वहीं आठ फरवरी को हुए वनभूलपुरा के उपद्रव में पुलिस की ओर से तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें अब्दुल मलिक को भी नामजद किया गया है। फिलहाल वह फरार है।


दो दिन पहले हल्द्वानी हिंसा का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की दिल्ली से गिरफ्तारी की चर्चा हल्द्वानी से लेकर देहरादून और दिल्ली तक हुई थी। हालांकि, रविवार को एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी की बात से इनकार कर दिया था। सर्विलांस टीम उसकी लोकेशन लगातार ट्रेस कर रही हैं। अभी तक उसकी लोकेशन बरेली और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मिल चुकी है, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली, रामपुर और मुरादाबाद सहित कई शहरों में पुलिस टीमों को भेजा गया है।


वनभूलपुरा उपद्रव मामले में शनिवार को गिरफ्तार हुए 25 आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। जेल पहुंचने वाले उपद्रव मामले के आरोपियों की संख्या 30 हो गई है। वहीं पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाकर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गौलापार में बनी अस्थाई जेल में करीब 150 लोगों से पूछताछ जारी है। रविवार को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो के आधार पर चिन्हित कर पुलिस ने वनभूलपुरा उपद्रव मामले के 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद सोमवार की सुबह करीब 12 बजे इन्हें मेडिकल के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। फिर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। बता दें कि वनभूलपुरा मामले में अभी तक सपा नेता के भाई और निवर्तमान पार्षदों सहित 30 आरोपी जेल जा चुके हैं। पूछताछ में इनसे घटना से जुड़े कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। जिनके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है।

Show More

Related Articles

Back to top button