हमर छत्तीसगढ़
कोरबा के इस BJP प्रत्याशी के स्कार्पियो से जब्त हुआ 12 लाख..
कोरबा। पाली तानाखार के भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के वाहन से पुलिस ने 12 लाख जब्त किया है। सूत्रों की माने ये रकम मतदाताओं को बांटने के लिए गांव गांव छोड़ने का प्लान था। भाजपा प्रत्याशी का रकम बंटने के लिए ले जाया जा रहा था।
बता दें कि चुनाव के अंतिम दौर में जनता के मूड और माहौल बदलने प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे है। इस कड़ी में विधानसभा पाली तानाखार के पसान पुलिस ने चैकिंग के दौरान भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के वाहन से लगभग 12 लाख रुपये जब्त किया है। पुलिस की विश्वशनीय सूत्र की माने तो भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके पसान क्षेत्र के ग्राम झुनकीडी में ग्रामीणों से वोटरो को बांटने रकम ले जा रहे थे।इस दौरान पसान पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुची और वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नकद रकम जब्त किए है। पसान पुलिस ने रुपये जप्ती कर आगे की कार्यवाही कर रही है।