खेल जगत

रोहित शर्मा और विराट कोहली की होगी वापसी, ऋषभ पंत या केएल राहुल किसका कटेगा पत्

नई दिल्ली. इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज यानी शुक्रवार 2 अगस्त से होने जा रहा है। भारतीय फैंस इस सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इस सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद इन दोनों दिग्गजों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, जिसके बाद यह उनका पहला मैच होगा। वहीं रोहित शर्मा का यह नए कोच गौतम गंभीर के साथ भी पहला असाइनमेंट है। रोहित शर्मा पहले वनडे में किस प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे ये सबसे बड़ा सवाल है।

रोहित शर्मा के लिए सिरदर्दी विकेट कीपर को चुनने को लेकर होगी। केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में इस फॉर्मेट में अपनी बैटिंग और विकेट कीपिंग से प्रभावित किया है। वनडे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। मगर अब टीम में ऋषभ पंत की वापसी हो गई है तो टीम इंडिया अपने बेस्ट विकेट कीपर के साथ भी मैदान पर उतरना चाहेगी।

अगर भारत केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को ही प्लेइंग XI में मौका देती है तो बॉलिंग के विकल्प सिर्फ 5 रह जाएंगे, ऐसे में कोई एक गेंदबाज का भी बुरा दिन रहता है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है।

अगर इन दोनों में से कोई एक खेलता है तो, रोहित शर्मा छठे बॉलिंग विकल्प के रूप में शिवम दुबे या फिर रियान पराग को मौका दे सकते हैं।

फिलहाल तो केएल राहुल के पहले वनडे में खेलने के चांसेस काफी अधिक दिखाई दे रहे हैं क्योंकि वह लंबे समय से अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। अगर शुरुआती दो मैचों में राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो तीसरे वनडे में पंत को मौका मिल सकता है। पंत पहले वनडे में बेंच गर्म करते नजर आ सकते हैं।

वहीं भारतीय बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो, रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज शुभमन गिल ही करेंगे। वहीं विराट कोहली टॉप-3 में उनके साथ होंगे। मिडिल ऑर्डर का भार श्रेयस अय्यर के साथ केएल राहुल या ऋषभ पंत संभालेंगे, वहीं नंबर 6 पर रियान पराग अच्छी भूमिका अदा कर सकते हैं।

एक नजर बॉलिंग लाइन अप पर डालें तो, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव दो स्पिनर होंगे। अक्षर के होने से बैटिंग में भी गहराई आएगी। वहीं तीन तेज गेंदबाज हर्षित राणा, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं।

भारत की संभावित XI- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद

Show More

Related Articles

Back to top button