रोहित शर्मा और विराट कोहली लगे एक दूसरे के गले
न्यूजीलैंड के खिलाफ जब भारत को जीत मिली तो कप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले विराट कोहली (Kohli vs Rohit) को गले लगकर इस जीत का जश्न मनाते दिखे थे. सोशल मीडिय पर जब यह तस्वीर सामने आई तो फैन्स गदगद हो गए. रोहित और कोहली के इस अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया. वहीं, मैच के अगले दिन रोहित और कोहली को एक साथ एक कार में घुमते हुए जाते हुए देखा गया था. दोनों के बीच ऐसी दोस्ती ने हर किसी को दिवाना बना दिया है. फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर कोहली और रोहित के इस नए ब्रोमांस की चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि 20 साल के बाद भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को हराने में सफलता पाई थी.
बात करें मैच की तो भारत ने 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया था. आखिरी बार भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को 2003 वर्ल्ड कप में हराया था. भारत की इस जीत मे विराट कोहली ने शानदार 95 रन की पारी खेली थी. मैच में कप्तान रोहित ने 46 रन बनाए थे. रोहित भले ही अर्धशतक से चूक गए थे लेकिन वनडे में एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्का लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने.
दूसरी ओर मैच में मोहम्मद शमी को इस वर्ल्ड कप में पहली बार खेलने का मौका मिला था. शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी और 5 विकेट लेने में सफल रहे थे. शमी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दो बार 5 विकेट हॉल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे. शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. अब भारतीय टीम अपना अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली है.