Roelof van der Merwe के शॉट ने मचाई धूम
धोनी ने “हेलीकॉप्टर शॉट’ (Dhoni helicopter shots) को काफी पॉपुलर कर दिया था. उनके इस ट्रेड मार्क शॉट की कॉपी आज बड़े से बड़े बल्लेबाज करते हैं. क्रिकेट में ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ पर बल्लेबाज चौके और छक्के बटोरने में हमेशा सफल रहते हैं, पारी के आखिरी ओवरों में बल्लेबाज द्वारा ऐसे शॉट लगातार मारे जाते हैं. वहीं, अब नीदरलैंड्स के ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मेरवे (Roelof van der Merwe) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में एक ऐसा शॉट मारा है जिसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट भी हैरान हैं. दरअसल, उन्होंने अपर कट के दौरान हेलीकॉप्टर (Roelof van der Merwe helicopter shots viral) चलाया, जिसे देखकर गेंदबाज ही नहीं बल्कि आईसीसी भी हैरान हो गया है. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी बाउंसर का जवाब इस तरह से देकर रूलोफ वैन डेर मेरवे ने महफिल लूट ली.
38 साल के इस खिलाड़ी ने बाउंसर पर कमाल का अपर कट लगाया लेकिन उन्होंने अपर कट में हेलीकॉप्टर शॉट को मिक्स कर दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया . उनके द्वारा लगाए गए इस शॉट पर बल्लेबाज को 6 रन मिले. गेंदबाज ने जब शॉट देखा तो वह भी हैरान रह गया आईसीसी ने इस शॉट का वीडियो शेयर किया है.
वहीं, बता दें कि रूलोफ वैन डेर मेरवे (Roelof van der Merwe) की उम्र इस समय 38 साल है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और 19 गेंद पर 29 रन बनाए जिसके कारण ही नीदरलैंड्स की टीम बारिश से प्रभावित मैच में 43 ओवर में 245 रन बना सकी. दूसरी ओर गेंदबाी के दौरान भी मेरवे ने 2 विकेट निकाले, उन्होंने अपनी गेंदबाजी से रासी वेन डेर औ डूसेन और टेम्बा बावुमा को आउट किया.