दिल्ली-NCR में बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी, सड़कों पर जलभराव से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में सुबह जब लोग सो रहे थे तब जमकर बारिश हुई। बारिश जहां उमस से राहत लेकर आई वहीं सड़कों पर जलभराव से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली-नोएडा में कई सड़कें पानी से भरी हुई दिखीं। बारिश ने ट्रैफिक की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतारे दिख रही हैं जो रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इसके अलावा मूसलाधार बारिश से नॉर्थ दिल्ली के जखीरा अंडरपास में पानी भर गया जिसमें एक ट्रक फंस गया है। ट्रक पानी के बीचों-बीच फंसा है। उसके ऊपर पांच लोग अपनी जांन बचाने के लिए खड़े हैं। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने निगम बोध घाट पर जलभराव की वजह से ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। तेज बारिश ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। सड़क पर वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं। वहीं नॉर्थ दिल्ली के जखीरा अंडरपास में इतना पानी भर गया है कि एक ट्रक उसमें डूब गया है। अपनी जान बचाने के लिए पांच लोग ट्रक के ऊपर खड़े हैं। अंडरपास में भारी जलभराव के चलते ट्रैफिक को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली-नोएडा में कई सड़कों पर पानी भर गया है जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतारें दिख रही हैं।
नोएडा के सेक्टर 62 में जलभराव की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है। सड़क पर ट्रैफिक जाम से मिनटों का रास्ता तय करने में घंटे लग रहे हैं। गुरुग्राम में बारिश के बाद ट्रैफिक जाम और जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के नरसिंहपुर स्ट्रेच और बसई और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के आस-पास के इलाकों सहित शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, सबसे ज्यादा जाम एनएच-48 से दिल्ली और सोहना रोड की ओर था। द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर 9, सेक्टर 21, सेक्टर 23, सेक्टर 52, 48 और सेक्टर 10 सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले लोगों को जल जमाव की वजह से अपने घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई।