भारत
सड़क परियोजनाओं का आज लोकार्पण, यादव-गडकरी होंगे शामिल

भोपाल, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राज्य को नई सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे।
नई सड़कों और फ्लाईओवर के लोकार्पण और भूमिपूजन से जुड़ा ये कार्यक्रम धार जिले के बदनावर के ग्राम खेड़ा में दोपहर को होगा। इस दौरान डॉ यादव और श्री गडकरी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे।
समारोह में लगभग 3500 करोड़ रुपए की लागत के 218 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का लोकार्पण और 2330 करोड़ रुपए की लागत की 110 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का भूमिपूजन किया जाएगा।