हमर छत्तीसगढ़हादसा

सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत, दूसरा घायल

दुर्ग : भिलाई के हथखोज स्थित इंजीनियरिंग पार्क के पास गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। परिजन को टिफिन पहुंचाने निकले दो युवकों की बाइक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में 21 वर्षीय रूपेन्द्र धृतलहरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके 14 वर्षीय चचेरे भाई निहाल धृतलहरे को गंभीर चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पास की कंपनी में काम कर रहे परिजन के लिए खाना लेकर जा रहे थे। इंजीनियरिंग पार्क के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। रूपेन्द्र ट्रेलर की चपेट में आकर काफी दूर तक घिसटता रहा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल निहाल को सुपेला शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अब स्थिर है।

पुलिस ने रूपेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रेलर चालक की तलाश जारी है। घटना से इलाके में शोक का माहौल है।

Show More

Related Articles

Back to top button