भारत

बिजनौर में सड़क हादसा,सात मरे

बिजनौर, उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे -74 पर शुक्रवार और शनिवार की रात हुये सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में हुए सड़क हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि नेशनल हाईवे -74 स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के समीप बीती देर रात लगभग दो बजे घने कोहरे में कार व आटो में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक समेत सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दूल्हा दुल्हन, दूल्हे का भाई मौसी समेत सगे संबंधी शामिल हैं। सभी मृतक बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र निवासी बताए गए हैं।
छह लोग झारखंड से विशाल की शादी के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। मुरादाबाद से एक थ्री व्हीलर कर अर्धरात्रि के बाद गांव तिबड़ा जाते समय धामपुर नगीना मार्ग पर क्रेटा कार ने पीछे से आटों में टक्कर मार दी, जिसमें घायल सभी छह लोगों की उपचार के लिए चिकित्सालय जाते समय मौत हो गई। थ्री व्हीलर चालक अजब सिंह की भी मौत हो गई। हादसे में घायल क्रेटा सवार शेरकोट निवासी सोहेल अल्वी व अमन को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में खुर्शीद(65) बेटा विशाल(25), 22 वर्षीय नवविवाहित खुशी के अलावा पत्नी मुमताज(45), बेटी रूबी(32) और 10 वर्षीय बुशरा शामिल है।

Show More

Related Articles

Back to top button