खेल जगत

RJ महविश ने पोस्ट शेयर कर लिखा- अपने ऊपर गर्व है, लोग बोले- हम तो चहल की वजह से जानते हैं आपको

आरजे महविश सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल को चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के फिनाले में आरजे महविश के साथ स्पॉट किया गया। ऐसे में यह दावा किया जाने लगा कि चहल, आरजे महविश को डेट कर रहे हैं। इस बीच, महविश ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

महविश का पोस्ट

महविश ने बताया कि उन्हें हाल ही में एक अवॉर्ड शो में “बेस्ट मेगा इन्फ्लुएंसर” के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने लिखा, “छोटी महविश को आज इस महविश पर गर्व है और यही चीज सबसे ज्यादा मायने रखती है! आप बस अपना काम करते जाओ। न गलत करो, न गलत सुनो।”

‘अपने दम पर सब किया’

महविश ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘ब्रांड प्रमोशन के लिए 2000 रुपये लेने से लेकर फिल्म प्रोड्यूसर बनने तक… मैंने सब देखा है। मेरा विश्वास करो, छोटे शहर से निकलकर, हमारे लिए तो मैकडॉनल्ड्स तक जाना बहुत बड़ी बात होती थी उस समय…कि क्रेजी कर लिया आज। मेट्रो सिटी घुमने का क्रेज होता था भाई। फिर नए शहर में अकेला आना… और अपने दम पर सब हासिल करना… ! मजा बहुत आता है खुद से कुछ करने में! इतने बड़े सपने तो देखे भी नहीं थे, जितने पूरे कर लिए… ये मेरा पहला अवॉर्ड नहीं है, लेकिन हर छोटी उपलब्धि विशेष लगती है।’

बढ़े 8 लाख फॉलोअर्स

न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी तक महविश के फॉलोअर्स 1.5 मिलियन थे। वहीं जब से उनके और युजवेंद्र चहल के डेटिंग की अफवाह उड़ी है तब से लेकर अब तक उनके 8 लाख फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। अब उन्हें 2.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

लोगों के कमेंट

एक ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अपने दम पर!!! हम तो आपको चहल भाई के कारण जानते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘धनश्री नजर रख रही है आप पर।’ तीसरे ने लिखा, ‘मैं तो नहीं जानता था आपको। आप भाभी 2 बन गई हो इसलिए फॉलो किया।’ वहीं बहुत सारे लोगों महविश को अवॉर्ड की बधाई दे रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button