मनोरंजन

रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज

जयपुर । मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 को लेकर एक शानदार समारोह के दौरान रिया सिंघा को इसका विजेता बनाया गया है। साथ ही उन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का क्राउन पहनाया गया। उनको ये ताज स्टेज पर उर्वशी रौतेला ने पहनाया। इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए 51 प्रतियोगियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। इन सबमें रिया ने बाजी अपने नाम कर लिया है।

22 सितंबर 2024 को अपनी खूबसूरती का परचम लहराने वाली रिया सिंघा ने 19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतकर सिर्फ गुजरात का ही नहीं बल्कि पूरे भारत का मान बढ़ा दिया है। जयपुर में हुए इस मिस यूनिवर्स इंडिया में रिया को उर्वशी रौतेला ने क्राउन पहनाया था।

ये कोई आज की बात नहीं है, बल्कि सालों से ही रिया अपनी खूबसूरती का जादू चला रही हैं, जिसका माध्यम बनी हैं उनकी सुंदर सी आंखें। एक तो इस गुजराती छोरी की आंखे इतनी प्यारी हैं उन पर किया तरह-तरह का आई मेकअप तो ऐसा होता है कि बस हर कोई अपनी दिल बार जाए। यकीन नहीं होता तो आप खुद देख लीजिए कैसे 2022 से ये बाला अपनी हिरनी सी आंखों से सबको मदहोश कर रही हैं। 

Show More

Related Articles

Back to top button