मनोरंजन

‘जय हनुमान’ से ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट लुक रिलीज

मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘जय हनुमान’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रशांत वर्मा अपनी सुपहीरो फिल्म हनु-मैन का सीक्वल जय हनुमान बना रहे हैं। जय हनुमान का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
ऋषभ शेट्टी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जय हनुमान का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस फर्स्ट लुक पोस्टर में देखा जा सकता है कि ऋषभ, हनुमान जी के अवतार में मौजूद हैं और उनके हाथ में भगवान श्री राम की प्रतिमा है। इस ट्वीट के कैप्शन में ऋषभ शेट्टी ने लिखा है, त्रेतायुग का एक व्रत, जो कलियुग में जरूर पूरा होगा। हम निष्ठा, साहस और भक्ति भाव के साथ एक महाकाव्य प्रस्तुत कर रहे हैं। निर्देशक प्रशांत वर्मा और निर्माताओं का सहयोग कर के बहुत खुश हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button