खेल जगत

ऋषभ पंत की ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग, पर्पल कैप के लिए 4 भारतीयों में लड़ाई

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 के 40वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। डीसी के कप्तान ऋषभ पंत ने जीटी के खिलाफ 88 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने इस सीजन ना सिर्फ 300 रन का आंकड़ा पार किया, बल्कि ऑरेंज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई। पंत अब 342 रनों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं, वहीं इसी मैच में जीटी के बल्लेबाज साई सुदर्शन 65 रनों के साथ चौथे पायदान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। साई सुदर्शन के नाम आईपीएल 2024 में 334 रन हो गए हैं। वहीं पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल के साथ कुलदीप यादव ने भी टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है।

बात ऑरेंज कैप की करें तो, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली 8 मैचों में 379 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। किंग कोहली के बल्ले से यह रन 63.17 की औसत और 150.40 के स्ट्राइक रेट से आए हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 349 रनों के साथ इस सूची में दूसरे पायदान पर हैं। इस सूची में कोहली, गायकवाड़, पंत और सुदर्शन के अलावा पांचवें खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड है।

हेड इस सीजन विपक्षी गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 216 के स्ट्राइक रेट के साथ 324 रन बनाए हैं। आज एसआरएच वर्सेस आरसीबी मैच में उनकी नजरें विराट कोहली के नजदीक पहुंचने पर होगी।

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेट
विराट कोहली837963.17150.40
रुतुराज गायकवाड़834958.17142.45
ऋषभ पंत934248.86161.32
साई सुदर्शन933437.11128.96
ट्रेविस हेड632454.00216.00

वहीं बात पर्पल कैप की करें तो इस सूची में चार भारतीय के बीच जबरदस्त जंग जारी है। जसप्रीत बुमराह 13 विकेट के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। वहीं युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल के 13-13 विकेट हैं, मगर वह दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। डीसी वर्सेस जीटी मैच के बाद अब कुलदीप यादव भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। यह चाइनामैन गेंदबाज अभी तक आईपीएल 2024 में 12 विकेट चटका चुका है और इस सूची में चौथे पायदान पर है। ऑरेज कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी मुस्फिजुर रहमान हैं।

प्लेयरमैचविकेटऔसत
जसप्रीत बुमराह81315.69
युजवेंद्र चहल81320.38
हर्षल पटेल81321.38
कुलदीप यादव61215.08
मुस्तफिजुर रहमान71223.08
Show More

Related Articles

Back to top button