रिंकू के छक्के का कमाल, रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो चुकी है. जिसका पहला मुकाबला कल गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेला गया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया। और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
इस मैच में भारत में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजीका फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के जोश इंग्लिश ने शानदार सैकड़ा जड़ दिया. वहीं स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक जड़ा. और तीन विकेट गंवाकर 208 रनों का टारगेट भारत को दिया था.
जबकि भारत के लिए बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारियों ने भारतीय पारी को संभाला, और इस रोमांचकल मुकाबले में रिंकू सिंह ने एक बार फिर आखरी गेंद पर छक्का लग कर मैच भारत के पक्ष में झुका दिया. और भारत दो विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.