रिजिजू मोदी की तरफ से चादर लेकर पहुंचे जयपुर
जयपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में चादर पेश करने के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज सुबह जयपुर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
श्री रिजिजू अजमेर दरगाह में ख्वाजा साहब के 813वें उर्स के मौके पर पूर्वाह्न ग्यारह बजे यह चादर ख्वाजा साहब की पवित्र मजार पर पेश करेंगे।
श्री रिजिजू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह प्रधानमंत्री का देश में भाईचारा और शांति का पैगाम लेकर अजमेर शरीफ जा रहे हैं और वहां श्री मोदी की तरफ से चादर चढ़ाकर उनका संदेश पढ़कर सुनायेंगे।
उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह में सभी धर्म एवं वर्ग के लोग आते हैं और आज वह देश के प्रमुख श्री मोदी की तरफ से चादर लेकर आये है और इस बार यह मौका उन्हें मिला है।
इसके बाद वह अजमेर के लिए रवाना हो गए। उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद थे।