बेहतर रणनीति के साथ नक्सल अभियान संचालित करने हुई समीक्षा बैठक
नारायणपुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित संवेदनशील इलाकों में बेहतर तालमेल के साथ संयुक्त रूप से नक्सल उन्मूलन अभियान को संपादित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद ने नारायणपुर जिला मुख्यालय में आयोजित संयुक्त समीक्षा बैठक में नक्सल अभियान को आगामी समय में और बेहतर रणनीति के साथ अभियान संचालित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस बैठक के बाद यह माना जा रहा है कि शासन-प्रशासन के मंशानुरूप नक्सल अभियान में तेजी आयेगी।
इस समीक्षा/समन्वय बैठक में विवेकानंद, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान के साथ सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, साकेत कुमार पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ, बालाजी राव उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज, पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर पुष्कर शर्मा एवं आईटीबीपी एवं बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे ।