मोटरसाइकिल में 140 पौव्वा शराब ले तुलसी लौटते कोचिया घेराबंदी मे पकड़ाया
रायपुर । आमासिवनी शराब भट्ठी से मोटरसाइकिल में 140 पौव्वा शराब ले तुलसी वापस लौटते इसी ग्राम के कोचिया 32 वर्षीय राजेश्वर बंजारे को मंदिर हसौद थाना अमला ने तुलसी स्थित के पी एस स्कूल मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ा । उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के अपराध के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर शराब व मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।
बीते 14 अप्रैल को अपराह्न समय देहात भ्रमण पर सहायक उपनिरीक्षक छक्कन साहू के साथ निकले आरक्षक द्वय दिनेश झा व निहाली साहू के टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आमासिवनी भट्ठी से मोटरसाइकिल सी जी 04 पी के 4060 में आरोपी शराब का जखीरा ले तुलसी के लिये निकला है । स्कूल मोड़ पर घेराबंदी कर तलाशी लेने पर प्लास्टिक बोरे में 140 पौव्वा शराब मिला । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी सचिन सिंह के नेतृत्व में आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुये चलाये जा रहे अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही के दौरान थाना अमला को यह बड़ी सफलता मिली ।