
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी पड़ोसी मुल्क के नेता भड़काऊ बयान देते हैं, तो कभी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, जिससे भारत के जख्म गहरे होते जा रहे हैं। शाहिद अफरीदी के बाद अब एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का शर्मनाक बयान सामने आया है। जिसे देखकर आपका खून खौल उठेगा।
कुछ दिन पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अपने मुल्क की इस कायराना आतंकी हमले के लिए भारतीय सेना को ही जिम्मेदार ठहरा दिया था। जिसके बाद अब पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान ने वाघा बॉर्डर का एक वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने वो लिखा है जो उकसाने वाला है।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से खराब रिश्ते और भी खराब हो गए हैं। इस हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश का खुलासा होने के बाद भारत सरकार उसके खिलाफ कई कार्रवाई कर रही है। इसमें पाकिस्तानी क्रिकेटरों का पाखंड भी साफ नजर आ रहा है, कभी वो भारत से क्रिकेट खेलने की भीख मांगते हैं तो कभी झूठी धमकियां देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच अब जुनैद खान ने वाघा बॉर्डर का एक वीडियो शेयर कर लोगों को उकसाने का काम किया है।
जुनैद खान ने वाघा बॉर्डर का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो अपनी सेना के पास खड़े हैं। जहां, उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लोगो वाली टी-शर्ट पहनी हुई है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बाकी सब समझदार हैं।’ हालांकि, जुनैद खान का ये वीडियो पुराना है, जिसे उन्होंने पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर शेयर किया है।
आपको बता दें कि भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल को भारत में ब्लॉक कर दिया है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान के इंस्टा अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया है, जबकि शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी मीडिया चैनलों के यूट्यूब चैनल को भी भारत में बैन कर दिया गया है।
वहीं 35 वर्षीय जुनैद खान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 22 टेस्ट, 76 वनडे और 9 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने क्रमश: 71, 110 और 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 में खेला था।
गौरतलब है कि पहलगाम अटैक के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ ग्रुप में शामिल न किया जाए। भारत पहले से ही पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मैच नहीं खेलता है, दोनों के बीच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में मुकाबला होता है, जो भारत अब नहीं खेलना चाहता है।