हमर छत्तीसगढ़
ठेका मजदूर को दी ससम्मान विदाई
भिलाई । भिलाई स्टील प्लांट के रिफ्रैक्ट्री इंजीनियरिंग विभाग (आरईडी) में सेवारत रहे एचएसएलटी ठेका श्रमिक मोतीलाल को 42 साल की सुदीर्घ सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर विशेष समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी गई।इस दौरान विभाग की ओर से प्रदीप पिल्लै, राजकुमार वर्मा, डी. के चौहान, नरेश गुप्ता, छन्नूलाल ठाकरे, चौबे लाल और हरीश साहू सहित अन्य लोगों ने मोतीलाल की सुदीर्घ सेवा का स्मरण करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। विभाग की ओर से मोतीलाल को शॉल-श्रीफल के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान पर मोतीलाल ने विभागीय कर्मियों का आभार जताया। आयोजन में ठेका श्रमिक हरिश्चंद्र, कुंभ लाल, महेश्वर प्रसाद, मुकेश कुमार, गोपाल, गोविंद ठाकुर, सुकमा बाई, मीना बाई, लीला बाई और सुलोचना बाई उपस्थित थे।