पीएम आवास योजना से वंचित हैं नपं भटगांव वार्ड 12 के निवासी…
बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ में पीएम आवास की मुद्दा पिछली सरकार की दौर में सुर्खियों पर रहा, भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की भूमिका में लगातार हमलवार रहा और हर गरीबों को उनका पक्का मकान दिलाने प्रदर्शन करने सड़क पर उतरा खामियाजा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की दौर में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वापसी हुई। ऐसे में अब हर गरीब परिवारों को पीएम आवास मिलने की आस जग गई हैं।
दरसल हम बात कर रहें हैं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत भटगांव वार्ड 12 की। जहाँ नगर पंचायत भटगांव के जनप्रतिनिधियों द्वारा वार्डो को आबादी घोषित करने जिला प्रशासन को दी गई हैं , जिसमें वार्ड 12 प्रगति नगर व झुमरपाली भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सम्बन्धित वार्ड के दस्तावेज तत्कालीन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। लेकिन यह वार्ड अब तक आबादी घोषित नहीं हो सका। जबकि इस वार्ड के निवासियों को सरकार द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक घरों में शौचालय निर्माण कर दिया गया है। अब इस वार्ड को आबादी घोषित नहीं किया गया है। जिसके कारण सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम आवास से वंचित होना पड़ रहा हैं।
बतादें इस वार्ड में 700 से भी अधिक परिवार निवासरत हैं जो स्थानीय प्रशासन की अनदेखी का दंश झेल रहा हैं.. या यूं कहें की स्थानीय प्रशासन जान-बूझकर इन वार्डवासियों को पीएम आवास का लाभ ही नहीं देना चाह रही हैं। अब ऐसे में इस वार्ड के लोंगों को नई सरकार बनते ही एक किरण की नई उम्मीद जगी है। गौरतलब दबी जुबान ए सुनने को मिल रहा है कि पीएम आवास का लाभ नहीं मिलने के स्थिति में प्रशासन को आनेवाले लोकसभा चुनाव व नगरीय चुनाव में चुनाव बहिष्कार का सामना करना पड़ सकता हैं। बहरहाल अब देखना होगा कि इस वार्डवासियों को आवास का लाभ दिलाने जिला प्रशासन की ओर से क्या-कुछ पहल की जाती है, या इन वार्डवासियों को मजबूरन घर के अंदर रहकर ही चुनाव का बहिष्कार करने पर मजबूर होना पड़ेगा।