भारत

80 किसानों को रेसीडेंशियल प्लाट आवंटित किए

भोपाल । सरकार ने किसानों से  जो वादा किया था, उसे निभाते हुए लगभग 80 किसानों को स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी पीथमपुर सेवन की रेसीडेंशियल टाउनशिप में आवासीय भूखंड आवंटित कर दिए हैं। यह भूखंड उन किसानों को दिए गए है , जिनकी जमीन एमपीआईडीसी (मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम) ने नया निवेश क्षेत्र के लिए अधिगृहीत की थी।
जिन  80 किसानों को  आवासीय भूखंड आवंटित किए गए, उनसे  मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम ने नए निवेश क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी पीथमपुर सेवन के लिए जमीनें लेते वक्त करार किया था कि इनसे ली गई जमीन की दोगुनी गाइड लाइन की कीमत  के  हिसाब से  20 प्रतिशत मुआवजा राशि नकद दी जाएगी  और बाकी मुआवजा 80 प्रतिशत राशि के भूखंड दिए जाएंगे। अभी जिन किसानों की साल 2021 तक  जमीनें  अधिगृहीत की गई थी उन उनको भूखंड देना शुरू कर दिए  हैं।


मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी पीथमपुर सेवन में इंडस्ट्रियल  सिटी में रेसीडेंशियल टाउनशिप भी बना रहा है। यहां औद्योगिक भूखंडों के अलावा कमर्शियल, मतलब व्यावसायिक और आवासीय भूखंड भी हैं। इंडस्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी इसी परिसर में रह सकेंगे।  इस नए पीथमपुर सेवन इंडस्ट्रियल सिटी में एशियन, पेंट्स,  जिंदल इंडस्ट्री सहित लगभग 12  से ज्यादा बड़ी कंपनियों ने अपने प्लांट लगाने के लिए जमीन लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सौर ऊर्जा से चलेगी स्ट्रीट लाइट


मप्र औद्योगिक विकास निगम प्रथम चरण में प्रस्तावित 12 हजार 500 हेक्टेयर में से लगभग 800 हेक्टेयर पर नया निवेश क्षेत्र बना रहा है। इसमें इंडस्ट्रियल सिटी के अलावा रेसीडेंशियल टाउनशिप भी बनाई जा रही है। यहां पेट्रोल पंप, स्कूल, बैंक,  फायर ब्रिगेड, मार्केट सब सुविधाएं मौजूद होंगी। यहां सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा से बिजली भी तैयार की जाएगी। यहां की स्ट्रीट लाइट भी सौर ऊर्जा से रोशन होगी ।

Show More

Related Articles

Back to top button