हमर छत्तीसगढ़

शोध-प्रस्तुति, सारगर्भित, रोचक व जिज्ञासा पैदा करने वाली हो : प्रो बनर्जी

रायपुर । अग्रसेन महाविद्यालय व महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को “न्यू मेथोडोलॉजी इन रिसर्च प्रजेंटेशन” विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। दाऊ अमरीश कुमार लक्ष्मेश्वर दयाल अग्रवाल छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन के दाऊ रामखिलावन सभागार में आयोजित इस कार्यशाला का उदघाटन रामचन्द्र स्वामी जैतूसाव मठ सार्वजानिक न्यास के ट्रस्टी तथा शिक्षा प्रचारक समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने किया।

कार्यशाला के प्रारंभिक सत्र को संबोधित करते हुए शासकीय जे. योगानन्दम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमिताभ बनर्जी ने कहा कि समय के साथ समाज में अनेक बदलाव हो रहे हैं। इसलिए समाज के इन नए सन्दर्भों और हर दिन प्रकट होने वाली नई अवधारणाओं को देखते हुए इसके अध्ययन के लिए हमें नई प्रविधियों और तकनीकों की जरूरत है। लेकिन प्रस्तुति में बहुत ज्यादा तकनीक पर ध्यान देने से विषय छूट सकता है- इसका भी ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्लाइड का आरम्भ बहुत ही स्पष्ट और सटीक होना चाहिए। साथ ही स्लाइड के इन्फोग्राफिक्स, चित्र और आंकड़ों का भी आवश्यक उपयोग करना चाहिए। लेकिन इसकी अधिकता न हो, अन्यथा प्रस्तुति निष्प्रभावी हो सकती है। डॉ बनर्जी ने कहा कि पहला स्लाइड प्रभावी और जिज्ञासा पैदा करने वाला हो। उन्होंने कहा कि “लेस-इज-मोर” और मोर-इज-मोर” के सूत्र के अनुसार स्लाइड की संख्या तय करें। प्लेगियरिज्म से बचने के लिए जो भी टेक्स्ट इस्तेमाल करें, उसके स्रोत का उल्लेख अवश्य करें। विषय की प्रस्तुति इस तरह रखें, कि दर्शक-समूह में उपस्थित सामान्य व्यक्ति भी आपके विषय को जानने के लिए उत्सुक हो सके। उन्होने कहा कि दर्शकों के संभावित प्रश्नों के उतर देने के लिए भी शोधार्थी को पूरी तैयारी रखना जरुरी है। डॉ बनर्जी ने कहा कि प्रस्तुति के अन्त में विषय की अवधारणा को इस तरह प्रस्तुत करें कि दर्शक उसे स्थायी रूप से याद रखने को प्रेरित हो सके।

इससे पहले महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने विषय की  प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ को उच्च शिक्षा के विभिन्न मानकों में 19 वां रैंक मिला हुआ है, जिसमें निश्चित ही सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए यहाँ शोध को बढ़ावा देने की जरुरत है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कार्यशाला आयोजित की गई है।

इस अवसर पर महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ वी.के. अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा में शोध आधारित अध्ययन का विशेष महत्व है। क्योंकि इससे समाज को आने वाली चुनौतियों की जानकारी होती हैं। साथ ही इन चुनौतियों के समाधान का विकल्प भी शोध के माध्यम से प्राप्त होता है। महाराजाधिराज अग्रसेन शिक्षण समिति के सचिव एवं वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल ने इस कार्यशाला को सभी शोधार्थियों के लिए मार्गदर्शक बताया और कहा कि ऐसे आयोजन से शोध के लिए एक उपयुक्त वातावरण का निर्माण होता है।

Show More

Related Articles

Back to top button