मनोरंजन

याद है ‘कभी खुशी कभी गम’ का वो सीन? इस एक डायलॉग के लिए अमिताभ ने बंद कर दिया था जया से बात करना

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने किरदारों को जिस तरह निभाते हैं, उससे वो उसे पर्दे पर जीवंत कर देने के लिए जाने जाते हैं। बिग बी को इंडस्ट्री में लोग उनके डिसिप्लिन और काम को लेकर उनकी डेडिकेशन के लिए तो जानते ही हैं, लेकिन साथ ही साथ उन्होंने कई ऐसे रोल किए हैं जिन्होंने बॉलीवुड में उनकी अलग पहचान बना दी है। ऐसा ही एक किरदार था फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में यश रायचंद का। करण जौहर की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थीप्रोड्यूसर-डायरेक्टर निखिल आडवाणी जो कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के निर्देशक थे, उन्होंने एक बार बताया था कि फिल्म का एक सीन करने के लिए अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन और अपने बच्चों से बात करना बंद कर दिया था। निखिल आडवाणी ने रिडिफ के साथ इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में एक सीन है जिसमें अमिताभ बच्चन का किरदार अपने बेटे शाहरुख खान को घर से निकाल देता है क्योंकि उसने बिना बताए काजोल से शादी कर ली है। अमिताभ को यहां सिर्फ एक डायलॉग बोलना था”आज तुमने साबित कर दिया कि तुम मेरे खून नहीं हो।” यह डायलॉग बोलने के लिए अमिताभ बच्चन को जिस जोन में होना चाहिए था, उसमें आने के लिए अमिताभ ने अपनी पत्नी और बच्चों से बात करना बंद कर दिया था। इस दौरान निखिल से यह गलती हुई कि उन्होंने अमिताभ बच्चन से कह दिया कि इस पूरे सीक्वेंस में 2 दिन का वक्त लगने वाला है जबकि असल टाइम 3 दिन बताया जाना थाबाद में निखिल आडवाणी ने जाकर जया बच्चन से माफी मांगी तो उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि उन्होंने क्या किया है। निखिल ने कहा, “जब मैंने जाकर जया बच्चन से माफी मांगी जो कि सभी असिस्टेंट डायरेक्टर्स की मां हैं। तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि क्या हुआ है। क्योंकि मुझे नहीं पता कि वो पिछले 2 दिनों से मुझसे और बच्चों से क्यों बात नहीं कर रहे हैं। वो बस इधर-उधर घूमते रहते हैं और सभी से बहुत रूडली बात करते हैं।” इसके बाद पता चला कि सिर्फ एक लाइन को अच्छी तरह करने के लिए बिग बी ने ऐसा किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button