मनोरंजन

फिल्म ‘आंख मिचौली’ की रिलीज डेट बदली

ओएमजी’ और ‘102 नॉट आउट’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके उमेश शुक्ला अपनी आगामी फिल्म ‘आंख मिचौली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उमेश की इस बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजन फिल्म की नई रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। फिल्म की कहानी एक भारतीय शादी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दो बेमेल परिवारों की पागल चाल दर्शकों को कभी हंसाएगी तो कभी रुलाएगी। फिल्म, दर्शकों को हंसी, नाटक और भावनाओं की एक आनंदमय यात्रा पर ले जाने का वादा करती है। 

‘आंख मिचौली’  के निर्माताओं ने फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म की कहानी फैंस को इस त्योहारी सीजन में हंसी का फुल डोज देने के लिए तैयार है। ‘आंख मिचौली’,  3 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें परेश रावल, मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। 

‘आंख मिचौली’  का संगीत भी बेहद प्रभावशाली होने वाला है, क्योंकि इसे बेहद प्रतिभाशाली जोड़ी सचिन-जिगर ने बनाया है। उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित, जीतेंद्र परमार द्वारा लिखित और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस, उमेश शुक्ला और आशीष वाघ के मैरी गो राउंड स्टूडियो द्वारा निर्मित, ‘आंख मिचोली 3’ नवंबर को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

‘आंख मिचौली’ की टीम कुछ दिनों पहले जुहू के सन एन सैंड होटल में इसका प्रमोशन करती नजर आई थी। इसका रिलीज हुआ गाना ‘कलेजा कड के’ भी फैंस की जुबां पर छाया हुआ है। गाने में अभिमन्यु दसानी और मृणाल ठाकुर रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं, जिनकी केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है। ‘कलेजा कड के’ गाने को असीस कौर और दर्शन रावल ने अपनी आवाज दी है। फिल्म पहले 27 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब यह 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Show More

Related Articles

Back to top button