हमर छत्तीसगढ़

भिलाई में छत्तीसगढ़ राजभर समाज का प्रादेशिक सम्मेलन आज

भिलाई । छत्तीसगढ़ राजभर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरसिंह राजभर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राजभर महासभा का 29 वां प्रादेशिक महासम्मेलन आगामी 11 फरवरी दिन रविवार को सुबह 8 से अपराह्न 5 बजे तक श्रीराम चौक खुर्सीपार भिलाई में आयोजित है। इस महासम्मेलन में देश भर के राजभर समाज के लोग सम्मलित होकर सामाजिक उत्थान एवं नवीन नीतियों के लिए विचार-विमर्श कर राजभर समाज को दिशा निर्देश देंगे। इस सामाजिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल एवं बलिया से राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में जबलपुर से आचार्य शिव प्रसाद सिंह राजगुरु, भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, पूर्व सांसद चंद्रदेव एवं पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर पूर्व विधायक विजय राजभर, भिलाई के महापौर नीरज पाल उपस्थित रहेंगे। विशेष आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शिवनाथ शुक्ला एवं लोक गायक भोजपुरी कमलेश राजभर अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करेंगे। 

Show More

Related Articles

Back to top button