हमर छत्तीसगढ़

बीएमएस यूनियन के चुनाव को पंजीयक से ई फार्म की मान्यता

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र की सबसे बडी यूनियन बीएमएस का चुनाव जो तीन वर्ष के लिए हुआ है, उसमें राधेश्याम जयसवाल को अध्यक्ष, रविशंकर सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष एवं चन्ना केशवलू को महामंत्री सहित 51 लोगो की बॉडी पंजीयक व्यवसायिक संघ द्वारा रजिस्टर्ड कर दी गई है और इन्हें फार्म ई की मान्यता इन्हें दी गई है, वहीं रामजी सिंह व अरविंद पांडे के चुनाव को पंजीयक ने निरस्त करते हुए हमारी यूनियन की निर्वाचित बॉडी को मान्यता प्रदान कर दी है। बीएमएस संयंत्र के श्रमिकों व ठेका श्रमिकों के हित में काम करेंगी।

55 साल बाद हम सत्ता में आये है। गत 6 तारीख को ई फार्म हमारा पंजीबद्ध हो गया है, हमारे सभी पदाधिकारी अपना कार्य पूर्ण करेंगे। घोषणा पत्र में हमने जो वादे किये है, उसे हम पूरा करेंगे। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन से चर्चा करके हमने 32 नये डॉक्टर की पदास्थापना कराई है, जिसमें कार्डियोलाजिस्ट एवं न्यूजरो सर्जन के डॉ अपनी सेवाये देना शुरू कर दिये है, दो अन्य विशेषज्ञ डाक्टरों को बुलाने हम प्रयास कर रहे है, साथ ही जो 250 स्क्यायर फीट के मकान जो बीएसपी प्रबंधन लायसेंस मे देने के लिए 5 लाख रूपये ले रही थी उसे हमने ढाई लाख रूपये करवा दिया है। इसके अलावा जो नये लोग संयंत्र में भर्ती हो रहे है, उनको वन जेड स्तर के मकान को दिलवाया जा रहा हैं।

चन्ना केशवलू ने कहा कि सेक्टर 4 की घटना के बाद जो पानी टंकिया जर्जर हो गई है, या तो मरम्मत कराये या कंडम घोषित करे, ये मांग हमारे यूनियन द्वारा सीजीएम टाउनशिप से की गई है। सभी पानी टंकियों का सर्वे भी कराया गया है। डीपीएस रिसाली मरोद में कोटा के आधार पर एडमिशन भी बीएसपी के अधिकारियों व कर्मचारियों के बच्चों का कराया जा रहा है। केशवलू ने आगे कहा कि जिस तरह नगर निगम बीएसपी से प्रापर्टी टेक्स वसूलता है और टेक्स नही देने पर तालाबंदी की बात करता है तो निगम व शहर सरकार के जनप्रतिनिधियों को भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। इस विधानसभा चुनाव में हमारी बीएमएस यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य पूरी ताकत के साथ राष्ट्रवादी व सनातन धर्म के साथ खडा है, व उससे पूरा मदद कर रहा है, सनातन धर्म की विजयी होगी।

टाउनशिप के 50 हजार कर्मी अपनी पूरी ताकत लगाकर इस चुनाव में काम कर रहे हैं, स्थानीय जनप्रतिनिधि वर्तमान में बीसपी मैनेजमेंट पर दबाव बनाते है। संयंत्र के अंदर वाहनों की जांच करवाते है, भिलाई जो है अब अपराध व नशे का गढ बन गया है।, खाली मैदान में सिर्फ बोतल व गिलास दिखते हैं, इस भिलाई को अपराध व नशे से मुक्त करना है और शांति व अच्छे कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए हम सही व्यक्ति को चुने और उनका खुलकर समर्थन करें। 

Show More

Related Articles

Back to top button