लजीज व्यंजन

Recipe: घर में आ रहे मेहमान तो नए स्टाइल से बनाएं क्रिस्पी ब्रेड रोल्स, सब पूछेंगे रेसिपी

रोजमर्रा की भागदौड़ में तो अक्सर लोग स्नैक्स में कुछ हल्का और फटाफट बन जाने वाला फूड ही खाते हैं। लेकिन कई बार घर में गेस्ट आने वाले होते हैं तो कुछ स्पेशल बनाने का दिल करता है। ऐसे में आप ये नये स्टाइल की क्रिस्पी ब्रेड रोल्स बना सकती हैं। सबसे खास बात कि इन रोल्स को एक से दो दिन पहले बनाकर फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है। पार्टी वाले दिन बस गर्मागर्म तल लें। बस सीखें नए स्टाइल के क्रिस्पी ब्रेड रोल्स बनाने की रेसिपी।

क्रिस्प ब्रेड रोल्स बनाने की सामग्री
दो हरी मिर्च
एक प्याज
एक इंच अदरक
तेल
एक चम्मच जीरा
दो से तीन उबले आलू
एक कप उबली मटर
लाल मिर्च पाउडर
हल्दी पाउडर आधा चम्मच
धनिया पाउडर आधा चम्मच
अमचूर पाउडर आधा चम्मच
गरम मसाला
भुना जीरा
नमक
आधा कप बेसन
फ्रेश ब्रेड
एक चम्मच कॉर्नफ्लोर
एक कप बेसन
बारीक कटी हरी धनिया
तलने के लिए तेल

क्रिस्प ब्रेड रोल्स बनाने की रेसिपी
-सबसे पहले आलू उबाल लें।
-प्याज, अदरक और मिर्चे को बारीक काट लें। 
-अब पैन में तेल डालकर जीरा डालें और साथ में बारीक कटे प्याज को डालकर थोड़ा भूनें। 
-साथ में हरी उबली मटर डालें और साथ में उबले आलूओं को भी मैश करके मिला दें। 
-अब इन आलूओं के ऊपर धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर को डालें। 
-साथ में भुना जीरा पाउडर, डालें और अच्छी तरह से मिक्स करते हुए भून लें। गैस की फ्लेम बंद कर दें। 
-अब ब्रेड के किनारों को काटकर अलग कर लें। 
-इन ब्रेड के किनारों को ग्राइंडर जार में डालकर ब्रेड का पाउडर बना लें। 
-एक चम्मच कॉर्नफ्लोर की मदद से गाढ़ा पेस्ट तैयार करें, जो रोल को चिपकाने का काम करेगा।
-अब किसी बड़े बाउल में बेसन डालकर पतला घोल तैयार करें। 
-इस घोल में नमक और बारीक कटी हरी धनिया डाल दें। 
-ब्रेड को बेलन से चपटा करें और इसमे आलू की स्टफिंग रखकर रोल करें। रोल्स को चिपकाने के लिए -कॉर्नफ्लोर के घोल का इस्तेमाल करें।
-सारे रोल्स बन जाए तो इन्हें बीच से काटकर छोटा कर लें या मनचाहे लंबे शेप में रहने दें। 
-अब कड़ाही में तेल गर्म करें।
-तैयार रोल को बेसन के घोल में डिप करें और फिर ब्रेड क्रम्बस से कोट करें। 
-फिर तेल में डालकर मध्यम आंच पर सुनहरा तलकर निकालें। 
-तैयार है क्रिस्पी न्यू स्टाइल ब्रेड रोल्स।

Show More

Related Articles

Back to top button