खेल जगत

आरसीबी का WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में बुरा हाल, लगाई हार की हैट्रिक; ये दो टीमें टॉप-2 में

नई दिल्ली. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को डब्ल्यूपीएल 2025 में एक और हार का सामना गुरुवार, 27 फरवरी की रात गुजरात जाएंट्स के हाथों करना पड़ा। इस हार के साथ आरसीबी ने WPL 2025 में हार की हैट्रिक पूरी कर ली है। बैंगलोर की शुरुआत इस सीजन शानदार रही थी, टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीते थे। मगर जब तीसरे मुकाबले में उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा तो उन्होंने लय खो दी। एमआई के बाद आरसीबी सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स से हारी और अब गुजरात जाएंट्स हाथों उन्हें 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।

आरसीबी लगातार तीसरी हार के बावजूद WPL 2025 पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। 5 मैचों में टीम के चार अंक है और उनका नेट रन रेट +0.155 का है।

वहीं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स इस लिस्ट में टॉप पर है। एमआई के 4 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक है, वहीं डीसी 5 में से इतने ही मैच जीते हैं। दिल्ली का नेट रन रेट मुंबई के मुकाबले काफी खराब है जिस वजह से उनकी टीम दूसरे पायदान पर है।

वहीं आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज करने वाली गुजरात जाएंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में अभी भी सबसे नीचे लगी हुई है। टीम की यह 5 मैचों में दूसरी जीत है, उनका नेट रन रेट यूपी और आरसीबी से काफी खराब है जिनके भी 4-4 अंक है।
WPL 2025 पॉइंट्स टेबल
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
मुंबई इंडियंस 4 3 1 0 0 6 0.78
दिल्ली कैपिटल्स 5 3 2 0 0 6 -0.223
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 2 3 0 0 4 0.155
यूपी वॉरियर्स 5 2 3 0 0 4 -0.124
गुजरात जाएंट्स 5 2 3 0 0 4 -0.45
कैसा रहा आरसीबी वर्सेस जीजी मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बोर्ड पर लगा पाई। बैंगलोर के टॉप आर्डर ने बुरी तरह निराश किया। ना स्मृति मंधाना और ना ही एलिस पैरी ज्यादा देर क्रीज पर टिक पाईं। आरसीबी के लिए कनिका आहूजा ने 33 रनों की सर्वाधिक पारी खेली, उनके अलावा कोई बैटर 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई। आरसीबी के खिलाफ इस रन चेज में गुजरात जाएंट्स की कप्तान एशले गार्डनर चमकीं जिन्होंने 31 गेंदों पर 6 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली। गुजरात ने 6 विकेट और 21 गेंदें शेष रहते मुकाबले को अपने नाम किया।

Show More

Related Articles

Back to top button