भारतसियासी गलियारा

सीट बंटवारे को लेकर राउत की कांग्रेस को चेतावनी, पटोले की नसीहत 

मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में सीट बंटवारे को लेकर तानातनी चल रही है। कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया है कि सोलापुर साउथ सीट को लेकर दोनों दलों में टकराव पैदा हो गया है। कांग्रेस ने दिलीप माने को उम्मीदवार बनाया है, जबकि उद्धव सेना पहले ही अमर पाटिल को उम्मीदवार बना चुकी है। इस पर प्रतिक्रिया देकर शिवसेना नेता संजय राउत ने चेतावनी देकर कहा, सोलापुर में कांग्रेस का उम्मीदवार शायद टाइपिंग की गलती हो, लेकिन ऐसी गलती हम भी कर सकते हैं।


कांग्रेस ने सोलापुर साउथ से अपना प्रत्याशी वापस नहीं लिया
राउत ने कांग्रेस को सख्त चेतावनी देकर कहा कि अगर कांग्रेस ने सोलापुर साउथ से अपना प्रत्याशी वापस नहीं लिया, तब वे भी अन्य सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतार सकते हैं। राउत का कहना है कि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस लगातार खुद को वरिष्ठ सहयोगी मान रही है, जबकि उद्धव सेना खुद को कमजोर नहीं मानती।
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने राउत की चेतावनी को तवज्जो नहीं देकर कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान का है। उन्होंने राउत को नसीहत दी कि उन्हें गठबंधन सहयोगियों पर निशाना साधने के बजाय सत्ताधारी दलों पर फोकस करना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button