जशने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर बाइक रैली निकालेगी राष्ट्रीय हुसैनी सेना (R.H.S)
अरशद खान
छत्तीसगढ़ – रायपुर : जशने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर रायपुर महानगर में राष्ट्रीय हुसैनी सेना (R.H.S)के जेरे एहतमाम औलिया चौक (हजरत सैय्यद शेर अली आगा रहमतुल्लाह अलैह दरगाह बंजारी बाबा) से 27/09/2023 दिन बुध सुबह 12.00 बजे रायपुर शहर के मोहल्लों से बाईक जुलूस की शक्ल में सरकार की आमद (पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहों अलैहि व सल्लम के जन्म दिवस) के मुबारक मौके की खुशी मनाते हुए तमाम मोहल्लों में नारो, नात सलातो सलाम के साथ गश्त करेगा।
इस मुबारक मौके पर राष्ट्रीय हुसैनी सेना के अध्यक्ष राहिल रोउफी ने तमाम मुस्लिम भाइयों वा हुसैनी सेना के मेंबरों से जुलूस में शामिल होने की गुजारिश की है। राष्ट्रीय हुसैनी सेना ने अपील की है की बाईक जुलूस में टोपी, इमामा वा झंडे के साथ मुकर्रर वक्त पर तशरीफ ला कर जुलूस में शामिल हो कर शवाबेदारेंन हासिल करें
दुवागो,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व संस्थापक सदस्य ,सज्जादा नशीन पीरे तरीकत सूफी सैय्यद अब्दुल कय्यूम अली निजामी चिश्ती क़ादरी कलंदरी मदारी ll 8871026100