मनोरंजन

बाल-बाल बचीं रश्मिका मंदाना, फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई ।  रश्मिका मंदाना फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसे देख उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं। रश्मिका ने अपने हालिया पोस्ट में बताया है कि उनके साथ ऐसी घटना घटी, जिसमें वह मौत के मुंह से बाल-बाल बची हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में फ्लाइट से कही जा रही थीं। इस दौरान एक्ट्रेस जिस फ्लाइट से सफर कर रही थी, उसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इसे तस्वीर को शेयर करते हुए रश्मिका ने लिखा कि  सिर्फ एक सूचना है कि इस तरह हम मौत से बचे हैं। वहीं इस तस्वीर में रश्मिका के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी नजर आ रही हैं। जैसे ही रश्मिका का ये पोस्ट सामने आया तो वायरल हो गया। फैंस को एक्ट्रेस की चिंता होने लगी, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है और रश्मिका एकदम ठीक हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button