शादी का झांसा देकर युवती से चार साल से दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
उज्जैन । शादी का झांसा देकर राजस्थान की युवती से चार साल से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। नागझिरी पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
चार साल पहले हुई थी दोस्ती
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के बांसवाड़ा निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत की थी कि वह थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। देवास रोड स्थित ग्राम चंदेसरी निवासी सचिन चंद्रवंशी ने चार साल पूर्व दोस्ती कर उसे झांसे में ले लिया।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
इसके बाद युवक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बीते दिनों युवती ने उससे शादी करने को कहा तो युवक ने इंकार कर दिया। युवती की ओर से इस मामले में पुलिस को शिकायत की गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।