राम नरेश सिंह और सुरेंद्र बब्बर डीईआरसी के अस्थाई (प्रोटेम) सदस्य नियुक्त
नयी दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को राम नरेश सिंह और सुरेंद्र बब्बर को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के प्रोटेम सदस्यों के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
सुश्री आतिशी ने दोनों सदस्यों को नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि, इन दोनों सदस्यों के अनुभव के साथ, हमारी सरकार दिल्ली के बिजली विभाग को और बेहतर बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि, बिजली बहुत ही महत्वपूर्ण क्षेत्र है और पिछले 10 साल में इस क्षेत्र में सुधार लाने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने लगातार काम किया है। हम अपनी विद्धुत अवसंरचना को और मजबूत बनाते हुए दिल्ली के लोगों को 24×7 बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रोटेम सदस्यों की नियुक्ति इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त पैनल द्वारा शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद अस्थाई सदस्यों के रूप में राम नरेश सिंह और सुरेंद्र बब्बर की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था।