हमर छत्तीसगढ़

राजनाथ आज भूपेश के गढ़ पाटन में गरजेंगे

रायपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़ पाटन में आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में बड़ी सभा लेंगे। प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के पहले भाजपा ने पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी राष्ट्रीय प्रचारकों की लगातार सभाएं हो रही हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की दो सभाएं सरगुजा संभाग में होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतिम दो सभाएं 13 नवंबर को महासमुंद और मुंगेली में होगी। इसी के साथ अब रायपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थान पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का 15 नवंबर को रोड शो कराने की तैयारी है।दूसरे चरण के चुनाव का प्रचार अब अंतिम चरण में है। प्रचार 15 नवंबर की शाम को थम जाएगा। इसके पहले भाजपा ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर सभाएं कराने की रणनीति पर काम कर रही है। प्रदेश के नेताओं के साथ लगातार राष्ट्रीय नेताओं को भी बुलाकार सभाएं की जा रही हैं। पहले चरण के चुनाव के बाद अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी प्रदेश भर में सभाएं कर रहे हैं।

राजनाथ की आज तीन सभाएंकेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे दिल्ली से रायगढ़ आने के बाद सीतापुर विधानसभा में पहली सभा करेंगे। इसके बाद उनकी दूसरी सभा भरतपुर-सोनहत में होगी। इस सभा के बाद वे हेलीकॉप्टर से पाटन पहुंचेंगे। यहां पर उनकी शाम को चार बजे सभा होगी। इस सभा के बाद रायपुर आकर वे दिल्ली वापस जाएंगे।

रायपुर में अब शाह का रोड शोचुनाव प्रचार थमने से पहले 15 नवंबर को केंद्रीय मंत्री अमित शाह का रायपुर की चारों विधानसभाओं में रोड शो कराने की तैयारी है। इसी के साथ उनकी कुछ सभाएं भी हो सकती हैं। इसका कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। कार्यक्रम तैयार होने के बाद श्री शाह से इनकी मंजूरी लेने के बाद कार्यक्रम जारी होगा। रायपुर में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 नवंबर काे रोड शो कराने की तैयारी थी, लेकिन वे इस दिन महासमुंद और मुंगेली में सभा लेने के बाद इंदाैर जाकर वहां पर सभा लेंगे। ऐसे में रायपुर में उनका रोड शो नहीं होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button