टोंक में 12 से 14 अप्रैल तक होगी राजस्थान राज्य कैरम प्रतियोगिता

टोंक । राजस्थान राज्य कैरम एसोसिएशन के तत्वावधान में और जिला कैरम संघ, टोंक के सहयोग एवं प्रायोजन से राजस्थान राज्य कैरम प्रतियोगिता 2025-2026 का आयोजन टोंक में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 12 अप्रैल, 2025 से 14 अप्रैल, 2025 तक होटल लक्ष्मी विलास, कोटा जयपुर बाई पास रोड, टोंक में आयोजित होगी। राजस्थान राज्य कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खत्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता में केवल पुरुष वर्ग की कैरम की सिंगल्स और डबल्स स्पर्धाएं खेली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य के सभी जिला कैरम संघ अपनी प्रविष्टियां फज़ल अहमद (9309406179), अंसार खान (9166109640) या फैसल खान (7014630662) को भेज सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए सिंगल्स की प्रविष्टि शुल्क 300 रुपए और डबल्स की 400 रुपए निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 14 अप्रैल, 2025 को आयोजित किया जाएगा।