हमर छत्तीसगढ़

सभी बीएसयूपी, पीएमवाय कॉलोनियों एवं अन्य निगम परिसर के सैप्टिक टैंक एवं सम्पवेल के मेनहोल को 24 घण्टे के भीतर ढकने के दिए निर्देश

रायपुर- महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर शहर में स्थित सभी बीएसयू पी और प्रधानमंत्री आवास योजना ( पीएमवाय) की कॉलोनियों और अन्य निगम परिसर के सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अगले 24 घण्टे के भीतर ढकने की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैँ, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना हो. आयुक्त विश्वदीप ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के जोन कमिश्नरों को अगले 24 घण्टे के भीतर रायपुर शहर में सभी बीएसयूपी और प्रधानमंत्री आवास योजना कॉलोनियों के सैप्टिक टैंक और सम्पवेल के मेनहोल को ढका जाना सुनिश्चित करने आदेशित किया है. आदेश दिए गए हैँ कि 15वां वित्त आयोग की प्रगतिरत कार्य योजना के माध्यम से भी स्थल की आवश्यकता के अनुसार यह कार्य करवाया जा सकता है.  ड्रेन कवर का कार्य करवाने स्थल पर इसकी साइज और लोकेशन अनुसार सूची की जानकारी अगले 24 घण्टे के भीतर सभी जोन कमिश्नर स्थल का स्थल का निरीक्षण कर भेजा जाना सुनिश्चित करें, ताकि ड्रेन कवर की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके.आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों को महापौर के निर्देशानुसार उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करवाने का आदेश दिया है, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो. 

Show More

Related Articles

Back to top button