हमर छत्तीसगढ़

रायपुर के नए एसपी संतोष सिंह ने ग्रहण किया पदभार.. IPS संतोष सिंह कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए पूरे प्रदेश भर में चर्चित..

रायपुर। रायपुर राजधानी के नए एसपी संतोष कुमार सिंह ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। वे इससे पहले बिलासपुर के एसपी थे।

आईपीएससंतोष सिंह ने कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह से सौजन्य भेंट की और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

2011 बैच के IPS संतोष सिंह कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए पूरे प्रदेश भर में चर्चित हैं। नशा के खिलाफ उनका अभियान “निजात” सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि देश-दुनिया में सुर्खियों में रहा है। उन्हें निजात के लिए पिछले साल ही अमेरिका के इंटरनेशनल एसोसिएशन आफ चीफ आफ पुलिस आर्गनाइजेशन ने IACP इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा था। अब तक 7 जिलों के एसपी रह चुके हैं, 8वें जिले के रुप में वो राजधानी रायपुर के SP बने हैं।

नक्सल क्षेत्र के दो जिलों में भी वो बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रायपुर से पहले वो बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, कोरिया, रायगढ़, महासमुंद, नारायणपुर और कोंडगांव के एसपी रह चुके हैं। यही नहीं वो बतौर ट्रेनी IPS सुकमा में एडिश्नल एसपी और दुर्ग में सीएसपी रह चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button