हमर छत्तीसगढ़

रायपुर के आईजी और SSP ने दिए महिलाओं की शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश, पुराने केस को लेकर भी चर्चा…

रायपुर के आईजी अमरेश मिश्रा और नवनियुक्त SSP लाल उम्मेद सिंह ने सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग की है। जहाँ उन्होंने कई निर्देश दिए है, जिसमें उन्होंने थानेदारों को नाइट गस्त में पेट्रोलिंग पार्टी भेजने के बाद थाना छोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अफसरों ने पुलिस थाने के लंबे समय से बंद पड़े लैंडलाइन को चालू करवाने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में रायपुर जिला के पुलिस अफसरों समेत सभी थाना के प्रभारी शामिल हुए।बैठक में IG अमरेश मिश्रा पेंडिंग केसेस को लेकर सवाल पूछते रहे, वहीं थानेदार हाथों में रखी फाइलें खंगालते रहे। साइबर संबंधी मामलों में तत्काल FIR दर्ज करने, किसी भी प्रकार की माइक्रो फाइनेंस कंपनी पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।महिलाओं से संबंधित शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन और आरोपियों की तस्दीक कर कार्रवाई करने, पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही घुमंतू/विक्षिप्त प्रवृत्ति के लोगों को कोर्ट के आदेशानुसार सुधार गृह में भेजने कहा गया।इसके अलावा SSP ने सभी थाना इलाके के पुराने केस को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुराने केस में पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के लिए तेजी लाएं। इसके अलावा पुराने आदतन बदमाशों की थाने में बुलवाकर परेड करवाई जाए। साथ ही कोर्ट के आदेश का पालन हो।

Show More

Related Articles

Back to top button