अपराधहमर छत्तीसगढ़
रायपुर : खनिज विभाग की टीम पर हमला अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने गई टीम के चालक दिनेश तिवारी के साथ जमकर मारपीट
रायपुर. आरंग क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने गए खनिज विभाग की टीम पर खनन करने वालों ने हमला कर दिया. हमले में खनिज विभाग के वाहन चालक को चोट आई है. इस मामले में आरंग पुलिस ने आरोपी गोलू दीवान, राजू ओगरे, ऋषभ,दिनेश और अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है आरंग पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
घटना मंगलवार रात की है. खनिज विभाग की टीम को आरंग के हरदीडीह रेतघाट में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी. इस पर खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने में जुट गई. सूत्रों की माने तो इस दौरान आरोपी गोलू दीवान, राजू ओगरे, ऋषभ, दिनेश और अन्य लोगों ने खनिज विभाग की टीम पर हमला कर दिया.