रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ झूमा – झटकी, सिटी कोतवाली में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे…………

अरशद खान
हिंदू – मुस्लिम वाले वीडियो के कारण आज का ये हादसा हुवा लोगो का कहना है ……….
रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ गुरुवार को छे – सात युवकों ने धक्का-मुक्की कर झूमा – झटका की। इस घटना के बाद उनके समर्थकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर कोतवाली थाने का घेराव कर दिया।

जानकारी के मुताबिक उनके साथ यह घटना उस समय घटी जब वह रायपुर के बैजनाथ पारा में प्रचार कर रहे थे। खबर मिली है की बैजनाथ पारा में प्रचार के दौरान एवरग्रीन चौक के पास कुछ लोग बृजमोहन के पास आए और उनके साथ विवाद करने लगे उन लोगो का कहना था की आप हिंदू – मुस्लिम के दम पर चुनाव लड़ रहे हु। जिससे लोगो में रोष है।
ज्ञात हो की कुछ दिन पहले प्रचार के दौरान एक वीडियो बृजमोहन अग्रवाल का वीडियो वायरल हुवा था उस वीडियो में अग्रवाल ने हिंदू,मुस्लिम,बुर्के वा दिगर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात की थी। आज के विवाद को इसी वीडियो के उससे देखा जा रहा है।
