अन्यदुनिया जहांसियासी गलियारा

रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ झूमा – झटकी, सिटी कोतवाली में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे…………

अरशद खान

रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व मंत्री और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल के साथ गुरुवार को छे – सात युवकों ने धक्का-मुक्की कर झूमा – झटका की। इस घटना के बाद उनके समर्थकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर कोतवाली थाने का घेराव कर दिया।

Image source : social media

जानकारी के मुताबिक उनके साथ यह घटना उस समय घटी जब वह रायपुर के बैजनाथ पारा में प्रचार कर रहे थे। खबर मिली है की बैजनाथ पारा में प्रचार के दौरान एवरग्रीन चौक के पास कुछ लोग बृजमोहन के पास आए और उनके साथ विवाद करने लगे उन लोगो का कहना था की आप हिंदू – मुस्लिम के दम पर चुनाव लड़ रहे हु। जिससे लोगो में रोष है।

Video source : social media

ज्ञात हो की कुछ दिन पहले प्रचार के दौरान एक वीडियो बृजमोहन अग्रवाल का वीडियो वायरल हुवा था उस वीडियो में अग्रवाल ने हिंदू,मुस्लिम,बुर्के वा दिगर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बात की थी। आज के विवाद को इसी वीडियो के उससे देखा जा रहा है।

Image source : social media
Show More

Related Articles

Back to top button